फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक आयुक्त उत्पाद ,पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर आगामी घाटशिला उप चुनाव के मद्देनजर बुधवार को निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत के नेतृत्व में गालूडीह थाना अंतर्गत गुढ़ाझोर एवं काशपानी में विभिन्न अवैध शराब की भट्टी के विरुद्ध छापामारी की गई. छापामारी के क्रम में 5 अवैध चुलाई शराब भट्टी को नष्ट किया गया जिसमें कुल 1150 किलो ग्राम लगभग अवैध जावा महुआ विनष्ट किया गया और 57 लीटर चुलाई शराब जब्त हुई.

भट्टी संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया. छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.
छापेमारी दल में मो. गुफरान,अवर निरीक्षक उत्पाद,प्रतिनियुक्त जिला पुलिस बल एवं गृह रक्षक शामिल थे.


