- गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी, शराब की अवैध सप्लाई का किया पर्दाफाश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
होली से पहले जुगसलाई के गौशाला नाला रोड स्थित एक मकान में आबकारी और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी, जहां महंगे शराब की बोतलों की पैकेजिंग की जाती थी. शराब में जहरीला पदार्थ और फ्लेवर मिलाकर उसे दुकानों में सप्लाई किया जाता था. इस अवैध कारोबार को शराब बेचने वाली कंपनियों से जुड़े लोगों की साठगांठ से चलाया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रंगदारी नहीं देने पर मेटेरियल सप्लायर की बदमाशों ने की पिटाई
आबकारी विभाग और जुगसलाई पुलिस द्वारा की गई इस संयुक्त कार्रवाई में अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, मामले के सारे सिंडिकेट को खंगाला जा रहा है और मकान मालिक तथा भाड़े पर मकान लेने वालों की तलाश जारी है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है, और शराब की अवैध सप्लाई को लेकर आगे की जांच जारी है.