- विभिन्न विभागों के मामलों का हुआ निपटारा
- न्यायिक अधिकारियों और कर्मियों का सराहनीय योगदान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
10 मई को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25,928 मामलों का निष्पादन किया गया, और लगभग 10 करोड़ 1 लाख रुपए की समझौता राशि वसूल की गई. जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग के 11,882 मामलों में लगभग 6 करोड़ रुपए, बैंक विभाग के 243 मामलों में 96 लाख रुपए, चेक बाउंस के 15 मामलों में 17 लाख 51 हजार रुपए सहित विभिन्न अन्य विभागों के मामलों का समाधान किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था. इस में जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी, अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला, अधिवक्ता सुजीत कुमार जायसवाल, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल और अधिवक्ता राकेश कुमार शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय की एनसीसी छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन
लोक अदालत में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं और पीएलवी का सहयोग सराहनीय
इस आयोजन को सफल बनाने में न्यायिक अधिकारियों, विभागीय पदाधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं, न्यायालय कर्मियों और पारा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस मौके पर रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जायसवाल, राजेश सिन्हा, दीपक गुप्ता, सुजय आनंद, उदय सिंह, रितेश सिंह, कृष्णा रजक, अतिशय, उपासी कुमारी और वीणा देवी सहित अन्य न्यायिक कर्मी और पीएलवी सदस्य भी उपस्थित थे. न्यायिक अधिकारियों और अन्य कर्मियों को इस आयोजन की सफलता पर साधुवाद दिया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत के इस आयोजन ने तेनुघाट क्षेत्र में न्याय की गति को और अधिक सुलभ और प्रभावी बनाया है.