फतेह लाइव, रिपोर्टर












गिरिडीह 30 जनवरी को बीआईटी सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग द्वारा प्लैटिनम जुबली लेक्चर सीरीज के अंतर्गत “गेट और ईएसई में मास्टरिंग – करियर पथ, परीक्षा रणनीतियाँ और विकास” विषय पर आज एक एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मेड ईजी के वरिष्ठ अध्यापक शिशिर परसई और तकनीकी सलाहकार सीमंत श्रीवास्तव ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जीतू कुजूर और आयोजन का मार्गदर्शन निदेशक प्रो. (डॉ.) पंकज राय ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कर्ज में डुबे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
इसके बाद डॉ. कुजूर ने कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए अतिथियों का परिचय दिया और विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रमों से मिलने वाले लाभ पर प्रकाश डाला. डॉ. ब्रह्मदेव यादव ने छात्रों को गेट और ईएसई जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के महत्व और इन्हें सफलतापूर्वक पास करने के लिए निरंतर मेहनत और समर्पण की आवश्यकता को बताया. श्री शिशिर परसई ने विद्यार्थियों को गेट और ईएसई के परीक्षा पैटर्न, तैयारी की रणनीतियों, चयन प्रक्रिया और संभावित करियर अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि इन परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों में उज्जवल करियर की संभावना है. साथ ही, श्री परसई ने अपने साक्षात्कार अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को उत्साहित किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : आकांक्षी प्रखंड जमुआ में दिव्यांग शिविर का आयोजन, दिव्यांगजनों को दिए गए सहायक उपकरण
कार्यक्रम का समापन असैनिक अभियंत्रण विभाग के प्रो. प्रशान्त रंजन मालवीय ने धन्यवाद ज्ञापन से किया. उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा. इस कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विभागों के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. (डॉ.) उदय कुमार सिंह, प्रो. प्रफुल्ल कुमार शर्मा, डॉ. माया राजनारायण रे, डॉ. निशिकांत किस्कु, डॉ. कोमल कुमारी, डॉ. अभिजीत आनंद, प्रो. इक़बाल शेख और प्रो. सरोज मीणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.