फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के बेगाबाद स्थित परम् आलौकिक जगन्नाथधाम में इस वर्ष महाशिवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. हर साल की तरह इस बार भी मंदिर परिसर की साज-सज्जा के लिए रंग रोगन और अन्य कार्यों में पुजारी और श्रद्धालु जुटे हुए हैं. इस अवसर पर मंदिर में भव्य आयोजन की योजना बनाई जा रही है, जिसमें विशेष पूजा और आयोजन होंगे. बेंगाबाद के फुरसोडीह स्थित शिव मंदिर में पिछले 27 वर्षों से महाशिवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाई जाती है.
इसे भी पढ़ें : Potka : शहीद दुसा और जुगल भाइयों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में दिखाया था साहस
शिव विवाह की धूम, बारात में सिंगर सोनी श्रीवास्तव भी होंगी शामिल
इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष बारात का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सिंगर सोनी श्रीवास्तव के साथ झांकी आदि का प्रदर्शन किया जाएगा. मंदिर के पुजारी महादेव मंडल ने बताया कि जगन्नाथधाम का शिवलिंग स्वतः प्रकट हुआ था, जिसके दर्शन के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु यहां आते हैं. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन वे महादेव की पूजा-अर्चना करें और अपने जीवन को सफल बनाएं.