- बोड़ाम थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो युवकों की दुर्घटना, एक की स्थिति गंभीर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार रात बोड़ाम थाना क्षेत्र के हलुदबनी सिदो-कान्हु चौक के पास एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक युवक, दिनेश गोप, के दाहिने पैर की हड्डी टूट चुकी है और वह घायलावस्था में घटनास्थल पर पड़ा रहा. ग्राम प्रधान विनय नरेश मुर्मू ने घटनास्थल पर सूचना मिलते ही मदद भेजने की कोशिश की, लेकिन एम्बुलेंस न मिल पाने के कारण देर हो गई. बाद में, तूरियाबेड़ा स्थित अमूल्य सिंह के चाचा ने टेंपो से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के अमूल्य सिंह और माटीगाड़ा निवासी दिनेश गोप शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागान एरिया की रहने वाली किशोरी तीन दिन से लापता, होटल जाने की बात कहकर निकली थी घर से
एम्बुलेंस नहीं मिल पाने के कारण घायलों को देर से अस्पताल पहुंचाया गया, रिम्स रेफर
दिनेश गोप ठेका मजदूर हैं और गरीब परिवार से हैं. उनकी पत्नी सोमवार को एमजीएम अस्पताल पहुंची और इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई. चिकित्सकों ने दिनेश गोप को प्राथमिक उपचार देने के बाद रिम्स रेफर किया है. परिवार ने स्थानीय विधायक रामदास सोरेन से मदद की अपील की है. घटना में शामिल कार की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.