फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआइ – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने अपने फ्लैगशिप पीजीडीएम(बिजनेस मैनेजमेंट) प्रोग्राम में 9 अंतरराष्ट्रीय स्पेशलाइजेशन ट्रैक शुरू करने की घोषणा की है. ये ट्रैक अमेरिका और फ्रांस की चार विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर तैयार किए गए हैं.

इस अनोखे प्रोग्राम के तहत छात्रों को एक्सएलआरआइ की पीजीडीएम(बीएम) डिग्री के साथ-साथ विदेशी पार्टनर यूनिवर्सिटी से एमएस /एमबीए डिग्री भी मिलेगी, यानी एक साथ दो डिग्री. एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस. जॉर्ज एसजे ने कहा, “यह प्रोग्राम भारतीय छात्रों को विश्व स्तर की स्पेशलाइजेशन के साथ ग्लोबल करियर का सुनहरा मौका देगा.” नए जमाने की इंडस्ट्रीज यानी हेल्थकेयर, स्पोर्ट्स, एनालिटिक्स और इंटरनेशनल बिजनेस में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह अब तक का सबसे आकर्षक विकल्प साबित होने वाला है.

2026-28 बैच के लिए उपलब्ध 9 अंतरराष्ट्रीय स्पेशलाइजेशन ट्रैक:

जॉर्ज वॉशिंगटन बिजनेस स्कूल (अमेरिका)
• इंटरनेशनल बिजनेस
• स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
• बिजनेस एनालिटिक्स (स्टेम )
• प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (स्टेम )

मार्टिन जे. व्हिटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट – सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी (अमेरिका)
• मार्केटिंग (स्टेम -डिज़ाइनेटेड)

रटगर्स बिजनेस स्कूल (अमेरिका)
• हेल्थकेयर एनालिटिक्स एंड इंटेलिजेंस (स्टेम )

आइएइ पेरिस – सोरबॉन बिजनेस स्कूल (फ्रांस)
• हेल्थकेयर मैनेजमेंट

खास सुविधाएं जो इसे बाकियों से अलग बनाती हैं:

• प्रत्येक स्पेशलाइजेशन में 400 घंटे से अधिक का डोमेन-स्पेसिफिक कंटेंट
• अमेरिकी ट्रैक स्टेम -डिज़ाइनेटेड → 3 साल तक ओपीटी (वर्क परमिट) की पात्रता
• फ्रेंच ट्रैक → 12 महीने का नवीकरणीय वर्क/रेजिडेंस परमिट (इंडो-फ्रेंच समझौते के तहत)
• दो डिग्री एक साथ, वह भी काफी कम खर्च में (पार्टनर यूनिवर्सिटीज़ की स्कॉलरशिप के कारण)
• दोनों संस्थानों के कैंपस में करियर फेयर, प्लेसमेंट और इंडस्ट्री इंटरैक्शन का लाभ

प्रोग्राम स्ट्रक्चर:

• पहला साल: एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में कोर करिकुलम
• दूसरा साल: शुरुआती कोर्स एक्सएलआरआइ में → फिर फॉल सेमेस्टर से विदेशी यूनिवर्सिटी में स्पेशलाइजेशन

एडमिशन प्रक्रिया:

एक्सएलआरआइ के सामान्य पीजीडीएम(बीएम) की तरह ही
→ जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 2026 के जरिए आवेदन
→ आवेदन फॉर्म में अंतरराष्ट्रीय ट्रैक की प्राथमिकता चुनें
→ न्यूनतम योग्यता: 10+2 के बाद 4 साल की फुल-टाइम डिग्री

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version