छुड़ाने गए पुलिस कर्मियों पर किया गया पथराव, सीओ वाहन को भी की गई आग लगाने की कोशिश
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड मुख्यालय में कई दिनों से रजिस्टर 2 की सत्यापित कॉपी की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन, तालाबंदी एवं पुतला दहन किया गया था और सोमवार को भी आंदोलन जारी था, लेकिन यह आंदोलन सोमवार की सुबह हिंसक झड़प में तब तब्दील हो गया, जब किसान जनता पार्टी के लोग अंचलाधिकारी के कक्ष में पहुंचे और रजिस्टर 2 की सत्यापित कॉपी का मांग करते हुए उन्हें घेरने का प्रयास किया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जेएनएसी की महिला अधिकारी के क़्वार्टर में लाखों की संदिग्ध चोरी, पुलिस कर रही जांच
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी के कक्ष में जब किसान जनता पार्टी के लोग पहुंचे और अंचलाधिकारी के ऊपर रजिस्टर 2 के सत्यापित कॉपी को लेकर दबाव बनाने लगे तो माहौल को देखते हुए अंचलाधिकारी ने तिसरी पुलिस को इसकी खबर कर दी. जिसके बाद तिसरी थाना की पुलिस अंचल कार्यालय पहुंची, जिस पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद किजपा के लोगों ने पथराव कर दिया. घटना के दौरान पुलिस खुद को बचाने के लिए लाठियां लहराना शुरू की, जिसे देखते हुए प्रदर्शनकारी वहां से भाग खड़े हुए.
वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा बीडीओ एवं पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और सीओ वाहन में आग लगाने का प्रयास किया गया. बताया गया कि इस झड़प में अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद, बीडीओ मनीष कुमार एवं थाना प्रभारी रंजय कुमार को जहां हल्की फुल्की चोटें आई तो वहीं तिसरी थाना के एसआई नन्द जी राय, एक महिला पुलिस कर्मी समेत पुलिस के जवान घायल हो गए. वहीं दूसरी ओर किजपा के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनके एक साथी भी घायल हो गए.
बताया गया कि सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला पुलिस कर्मी को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. बताते चलें कि मामले की जानकारी मिलने के बाद खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन एवं खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद भी प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटे हैं. वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है.