• सात दिनों से जारी है किसानों का आंदोलन, अधिकारी कर्मचारियों को प्रवेश नहीं देने की चेतावनी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

विगत सात दिनों से नीलम कुमारी और दासो मुर्मू के नेतृत्व में किसान जनता पार्टी के सदस्य तिसरी ब्लॉक में रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. किसानों ने बुधवार को भी तिसरी ब्लॉक में किसी भी अधिकारी कर्मचारी को प्रवेश करने नहीं दिया. किसान नेता भागीरथ राय ने कहा कि तिसरी अंचल अधिकारी ने दो बार शुल्क जमा कराने के बावजूद रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति नहीं दी. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 14 महीनों से आदिवासी और मूलवासी रैयत किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन तिसरी अंचल अधिकारी को इस समस्या की कोई परवाह नहीं है.

इसे भी पढ़ें Giridih : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं हो रहा

भागीरथ राय ने यह भी कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार जमुआ, बगोदर और गांडेय अंचल में रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति दी जा रही है, लेकिन तिसरी अंचल में इसे अनदेखा किया जा रहा है. 20 मार्च को रोड जाम के दौरान तिसरी अंचल अधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि वे जमुआ जाकर रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति देने की विधि समझेंगे, लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे किसान आंदोलन और भी तेज हो गया है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : देश में जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटने की साजिश : सुधीर कुमार पप्पू

किसानों ने अब लिया उग्र आंदोलन का संकल्प

किसानों ने यह संकल्प लिया है कि जब तक रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति नहीं दी जाती, तब तक तिसरी ब्लॉक में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, चाहे इसके लिए कोई भी सजा भुगतनी पड़े. आज के तिसरी ब्लॉक जाम कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे, जिनमें मुंशी मुर्मू, बैजून मुर्मू, जोशील मरांडी, मदन तुरी, खुशबू देवी, मोहन बेसरा, और अन्य कई लोग शामिल थे. किसानों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसी भी कीमत पर अपने हक की लड़ाई जारी रखेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version