फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला-खरसावां जिले के खरसंवा में बुरूडीह गांव स्थित बंद पड़ी अभिजीत कंपनी से चोरी का स्क्रैप खरीद-बिक्री मामले में आखिरकार चौथे दिन आदित्यपुर पुलिस को मामला दर्ज करना ही पड़ा. फर्जी जीएसटी बिल के आधार पर डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप उरांव द्वारा पकड़े गए ट्रक संख्या जेएच 12 जी 4709 को तीन दिन तक जांच करने के बाद पुलिस ने फिलहाल चार नामजद सहित अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही फतेह लाईव की लगातार चल रही खबरों पर भी मुहर लग गई है.

आरोपी नवनीत तिवारी

पुलिस की मानें तो इस मामले में आदित्यपुर निवासी नवनीत इंटरप्राइजेज के मालिक नवनीत तिवारी, जुगसलाई नया बाजार स्थित मां भगवती इंटरप्राइजेज के मालिक पंकज खंडेलवाल, टाटा कांड्रा ट्रांसपोर्ट के अमर जी, ट्रक मालिक सहित अन्य पर गैरजमानतीय धाराओं और जीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

इस संदर्भ में डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप उरांव से पूछे जाने पर बताया कि हमारे मोबाइल नंबर पर 31 मार्च रविवार की रात 9.00 बजे के लगभग एक फोन कॉल आया, जिस पर आदित्यपुर में मधुबन के नजदीक एक स्क्रैप गोदाम से चोरी का माल लेकर ओवरलोड ट्रक की नंबर सहित सूचना मिली. इस सूचना के बाद उक्त वाहन को पकड़ा गया तो मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद वाहन को पकड़ने के बाद आदित्यपुर थाना को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया.

डीएसपी प्रदीप उरांव ने बताया कि इस तरह के मामलों की सूचना मिलने पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होने बताया कि अभिजीत कंपनी के अलावा भी अगर कहीं से भी चोरी का माल ढुलाई, फर्जी कागजात, ओवरलोड या अन्य किसी तरह की भी शिकायतें मिली तो आरोपी का वाहन जप्त कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version