उदघाटन समारोह में गणमान्य हस्तियां होंगी शामिल
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आपको सभी को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि आपका अपना फतेह लाइव न्यूज पोर्टल वर्ष 2023 से नियमित रूप से खबरों को प्रकाशित एवं प्रसारित कर रहा है. फतेह लाइव न्यूज पोर्टल की पूरी टीम खबरों के चयन व प्रकाशन के प्रति पूरी तरह संजीदा एवं गंभीर है. अभी तक फतेह लाइव पूरी तरह से वर्चुअल मोड पर चल रहा था. पाठकों के आग्रह पर फतेह लाइव न्यूज पोर्टल का एक स्थाई संपादकीय कार्यालय का खोलने का निर्णय लिया गया. स्टेशन रोड प्रदीप मिश्रा चौक, जुगसलाई के नजदीक संपादकीय कार्यालय का उद्घाटन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया है.
शामिल होंगे गणमान्य अतिथि
फतेह लाइव न्यूज पोर्टल के कार्यालय उदघाटन में शहर व पूरे कोल्हान से गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी. इसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी के साथ शहर के सामाजिक संगठन, मजदूर संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे है.
कार्यक्रम एक नजर में
स्टेशन रोड, प्रदीप मिश्रा चौक के नजदीक, जुगसलाई में कार्यालय का उदघाटन मंगलवार की शाम 5.30 बजे से निर्धारित है. फतेह लाइव आप सभी प्रिय पाठकों के स्नेह और सहयोग का आकांक्षी है.