जमशेदपुर:
स्टेप बाय स्टेप प्ले स्कूल ने शनिवार को फादर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें स्कूल के बच्चों के पिता ने मिलकर खुशी के पल बिताए. यह आयोजन स्कूल की ओर से छात्रों के पिताओं को सम्मानित करने और उनके साथ एक सुखद और अद्यात्मिक अनुभव का संयोजन करने के उद्देश्य से किया था.
स्कूल के कैम्पस में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल और गतिविधियों में फादर्स ने हिस्सा लिया. फादर्स ने कप पेटिंग गेम में भी भाग लिया. इसके अलावा, विभिन्न गेम्स और प्रतियोगिताओं में भी फ़ादर्स ने अपनी क्षमताओं का परखा और आनंद लिया. इस अवसर पर आदित्य पंचमिया जिन्होंने अपने बेटे की तरह कपड़े पहनने थे उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
स्कूल की प्राचार्य डॉली उपाध्याय ने यह कहा कि “हमने इस आयोजन को छात्रों के पिताओं के साथ एक स्पेशल संयोजन के रूप में आयोजित किया है. हम उन्हें सम्मानित करना चाहते हैं और उनके साथ वक्त बिताने का मौका देना चाहते हैं. इसके माध्यम से, हम बच्चों को भी उनके पिताजी के महत्वपूर्ण संदेशों को सीखने और समझने का अवसर प्रदान करते हैं. हमें गर्व है कि इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है और हमें आशा है कि यह समारोह पिताजी को आनंददायक और यादगार अनुभव प्रदान करेगा. समारोह में श्रीमती मालोबिका सिन्हा स्कूल की बोर्ड सदस्य भी उपस्थित थीं.