- राजा पांडेय के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज, किशोरी की तलाश जारी
- किशोरी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू
फतेह लाइव, रिपोर्टर
उलीडीह थाना क्षेत्र के कालिंदी बस्ती में एक किशोरी का अपहरण हो गया है. किशोरी की मां ने पुलिस में आवेदन देकर राजा पांडेय नामक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. किशोरी की मां का कहना है कि राजा पांडेय ने अपनी मोबाइल नंबर से उसकी बेटी से बात की थी और इसी नंबर के माध्यम से किशोरी को बाहर बुलाया था. इसके बाद से किशोरी का कुछ पता नहीं चल पाया है. किशोरी की मां ने यह जानकारी पुलिस को दी कि उसने राजा पांडेय का मोबाइल नंबर बेटी के मोबाइल से निकाला था, जिसके बाद किशोरी का अपहरण हुआ.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी ने आतंकवाद की निंदा में मौन मार्च निकाला
पुलिस ने राजा पांडेय के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया
पुलिस का कहना है कि राजा पांडेय के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया गया है, ताकि उसका लोकेशन पता लगाया जा सके. पुलिस जल्द ही राजा पांडेय का पता लगाकर किशोरी को बरामद करने का दावा कर रही है. इसके अलावा, किशोरी के घर के पास स्थित सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि किशोरी घर से बाहर जाने के बाद कहां गई और उसे कौन लेकर गया.