फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 11 स्थित गणेश मंदिर के पास से कृष्णा महतो नामक युवक का अपहरण कर लिया गया है। कृष्णा महतो बिरसानगर जोन नंबर 11 रोड नंबर 4 का निवासी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।कृष्णा के बड़े भाई प्रकाश महतो ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके छोटे भाई की हत्या करने की नीयत से ही उसका अपहरण किया गया है।
पुलिस ने आवेदन के आधार पर जोन नंबर 11 गणेश मंदिर के पास रहने वाले राजेश महतो और जोन नंबर 9 शिव मिलन होटल के पास रहने वाले मुकेश मुर्मू को नामजद आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी अपहृत युवक के चाचा लगते हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह घटना 12 अगस्त को हुई थी। शुरुआत में परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना दी थी, मगर कई दिन बीतने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। प्रकाश महतो ने पुलिस को बताया कि कृष्णा की गाड़ी आरोपियों के घर के पास से बरामद हुई है।
इसी वजह से परिवार का शक और गहरा गया है।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी है। राजेश महतो और मुकेश मुर्मू दोनों फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठेगा। फिलहाल अपहृत युवक की बरामदगी नहीं हो पाई है।
बिरसानगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और अपहृत युवक की सुरक्षित बरामदगी उनकी पहली प्राथमिकता है। वहीं, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाओं में लगे हुए हैं।


