फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में शनिवार की शाम मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित आवास प्लाजा में स्थित रसराज स्वीट्स के किचेन में दो सिलेंडर फट गये और आग लग गई। आग की लपटें अगल-बगल की 10 दुकानों में भी फैल गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में रसराज स्वीट्स के मालिक निताई साहू, कारीगर तपन नामता और एक ग्राहक बच्ची सोनिया घायल हो गए। तपन नामता की स्थिति ज्यादा खराब है।

आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को फोन किया। सरयू राय ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन किया और अपने सभी जनसुविधा प्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे घटनास्थल पर पहुंचें और राहत कार्य में लगें, बढ़िया से इलाज करवाएं।

राय के निर्देश पर नीरज सिंह, पिंटू सिंह, संतोष भगत, टुनटुन सिंह, संजय चौहान, पप्पू सिंह, विनोद राय, नित्यानंद सिन्हा, लालू गौड़, दीपक गौड़ आदि पहले घटनास्थल पर पहुंचे और घायचलों को निकाला। फिर ये लोग एमजीएम अस्पताल आए। एमजीएम अस्पताल में तपन नामता और सोनिया को एडमिट किया गया। सोनिया का चेहरा झुलस गया है। तपन नामता को गंभीर चोटें लगी हैं।

जब राय के जनसुविधा प्रतिनिधियों ने राय को वस्तुस्थिति से अवगत कराया तो तत्काल विधायक सरयू राय ने एमजीएम के अधीक्षक को फोन किया। इसके बाद तपन नामता को आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि इस काम्पलेक्स में 24 परिवार रहते हैं। राय के जनसुविधा प्रतिनिधियों ने सभी को बाहर सुरक्षित निकाला।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version