JEE और NEET की होगी तैयारी, क्लास 7 से 12 तक का बेस कोर्स भी होगा

         

जमशेदपुर।

रविवार को केरला पब्लिक स्कूल मानगो के समीप JEE और NEET की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान ‘Aspire Academy’ के पहले सेंटर का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में करीम सेंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज उपास्थित रहे.
Aspire Academy में प्रसिद्ध टीचर तारिक अनवर के अगुवाई वाले अनुभवी टीचरों की एक टीम क्लास 7 से 12 तक के बच्चो को बेस कोर्स कराएगी. यह बच्चे किसी भी बोर्ड के हो सकते है.

CBSE, ICSE और JAC तीनों बोर्ड के बच्चे यहां पढ़ सकेंगे,
जिससे बच्चो की बुनियादी शिक्षा बेहतर होगी. इसके साथ ही JEE और NEET की भी उच्च स्तरीय कोचिंग मुहैया कराई जाएगी.

इस सेंटर की खासियत यह है की इस सेंटर में उच्च स्तरीय तकनीक के साथ पढ़ाई होगी, जिसमें ऑफलाइन पढ़ाई सेंटर में होगी. उसके साथ साथ देश के कई कोने से इस सेंटर से ऑनलाइन पढ़ाई भी की जा सकेगी.

मुख्य अतिथि स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि समाज के हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचनी चाहिए और Aspire Academy इस कदम बढ़ चुकी है. यह काफी सराहनीय पहल है. Aspire Academy की पूरी टीम को उन्होंने शुभकामनाएं दी.

करीम सेंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज ने कहा की इस इलाके में इस तरह का इंस्टीट्यूट बहुत जरूरी है. Aspire Academy में बहुत अच्छे और अनुभवी शिक्षक हैं. बच्चो को इसका लाभ मिलेगा में बहुत अच्छे और अनुभवी शिक्षक है. बच्चो को इसका लाभ मिलेगा.

Aspire Academy के डायरेक्टर मोहम्मद कैसर जावेद ने कहा की हमारा लक्ष्य है की आज के आधुनिक शिक्षा प्रणाली के अनुसार बच्चो का बेस मजबूत हो, ताकि उच्च शिक्षा प्राप्त करने में उन्हें कठिनाई ना हो.

समाज के निचले पायदान के लोग जो पैसे के अभाव में अच्छे कोचिंग संस्थान नहीं जा पाते है उन तक उच्च स्तरीय शिक्षा पहुंच सके. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद जफर, आसिफ इकबाल, आमिर, खालिद, आदि उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version