फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंगलवार को पारसनाथ आईआईटी कॉलेज में रक्तदान शिविर के सफल आयोजन को लेकर प्रथम अस्तित्व फाउंडेशन संगठन के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। यह अहम बैठक महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीतू कुमारी एवं प्रदेश अध्यक्ष सौरभ उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में जिला मंत्री सह महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष संगीता सेठ उपस्थित हुई।
इस बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 15 दिसंबर को होने वाले ब्लड डोनेट शिविर को लेकर था।
इस बैठक में भाजपा जिला मंत्री संगीता सेठ, प्रथम अस्तित्व फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ उपाध्याय, जिला अध्यक्ष नीतू कुमारी, सचिव श्वेता कुमारी, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ, शिव पूजन ठाकुर, महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य पिंकी सिंह, नीतू शोला के साथ साथ संगठन से जुड़े हुए लोग उपस्थित हुए।
वहीं इस अवसर पर संगठन से प्रभावित होकर लोग भीजुड़े। इस अवसर पर संगीता सेठ ने कहा कि रक्त दान महादान है। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं इस संगठन के द्वारा बहुत ही अच्छी एवं गरीबों के हित में पहल की जा रही है। बहुत से ऐसे गरीब जो पैसे के कारण बल्ड की व्यवस्था सही टाइम पर नहीं होने के कारण परेशानी को झेलते हैं और पैसे के अभाव के कारण सही समय पर बल्ड नहीं मिलने पर मरीज की स्थिति बदतर हो जाती है। प्रथम अस्तित्व संगठन की पहल के कारण फायदा मिलेगा और जीवन दान मिलेगा इससे सभी जुड़कर लाभान्वित होंगे।