फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































समाजसेवी एवं सीजीपीसी के संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू की बेटी रविंद्र कौर और बेटे दलजीत सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी पहली मत का प्रयोग किया और मजबूत राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा की. लोकतंत्र के महापर्व का दोनों में गजब का उत्साह दिखा. उन्होंने संकल्प लिया कि वह हर चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे, ताकि हमारा भारत देश विश्व पटल में मजबूती के साथ खड़ा हो सके. इस दौरान उन्होंने अपनी बूथ में बुजुर्ग मतदाताओं के बीच जलपान की सेवा भी की. इस दौरान गुरदीप पप्पू और उनकी पत्नी ने भी मतदान किया. पप्पू ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा में वोटरों के बीच बहुत उत्साह था. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी है.