फतेह लाइव, रिपोर्टर.












जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 6 स्थित रामेश्वर प्रसाद सिंह के घर चोरी के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में सतपाल सिंह, जगजीत सिंह, संतोष सिंह, प्रीतपाल सिंह और जीतू वर्मा शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि बीते दिनों रामेश्वर प्रसाद के घर चोरी हो गई थी. वे परिवार संग किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर से बाहर गए थे. चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जांच में यह बात सामने आई की चोरी का सामान मानगो में ज्वलरी शॉप चलाने वाला जीतू वर्मा ने ने खरीदा है. इसके बाद पुलिस ने जीतू को भी गिरफ्तार किया और चोरी का सामान बरामद कर लिया.