• डीएसपी तौकीर आलम के नेतृत्व में शांति और भाईचारे का संदेश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

होली, ईद और रामनवमी पर्व को देखते हुए जिले के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जुगसलाई क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी तौकीर आलम के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च किया गया. मार्च का उद्देश्य आगामी पर्वों के दौरान शांति बनाए रखना और किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा किए जाने वाले उत्पात को रोकना था. इस दौरान थाना प्रभारी सचिन कुमार दास और जुगसलाई थाने के पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : एल.बी.एस.एम. कॉलेज के बाहा मिलन समारोह में झलकी संथाली संस्कृति

धार्मिक भावनाओं का सम्मान और आपसी भाईचारे की अपील

पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं. साथ ही, यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है और शहरवासियों की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version