फतेह लाइव, रिपोर्टर

ईद त्योहार के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार शाम को कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मार्च में पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन ने भी हिस्सा लिया. फ्लैग मार्च हल्दी पोखर टी. ओ. पी. से शुरू होकर उड़ीसा रोड, रंकणी मंदिर, मुस्लिम बस्ती, आजाद बस्ती होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया.

इसे भी पढ़ें Bokaro : महलीबाँध में रामनवमी पूजा की तैयारी शुरू, भव्य आयोजन के लिए मंदिर कमेटी का गठन

इस मौके पर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि ईद पर्व खुशी और भाईचारे का प्रतीक है. सभी लोग आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण भावना के साथ इस पावन पर्व को मनाएं. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि इस त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी लोग मिलकर सहयोग करें. फ्लैक मार्च के दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी सुनिश्चित की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version