• गंगाडीह से हल्दीपोखर तक निकाले गए मार्च के जरिए शांति व सौहार्द का दिया गया संदेश
  • पुलिस ने जुलूस मार्गों का किया निरीक्षण, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
  • बारिश के बीच सुरक्षा और सहयोग को लेकर प्रशासन सतर्क

फतेह लाइव, रिपोर्टर

मोहर्रम और रथ यात्रा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों को देखते हुए मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत के नेतृत्व में गुरुवार को गंगाडीह से हल्दीपोखर तक फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे. डीएसपी ने जुलूस मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहा कि इन पर्वों के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में विश्वास पैदा करना और यह संदेश देना था कि प्रशासन पूरी तरह से सजग और सक्रिय है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इंटरमीडिएट विद्यार्थियों के भविष्य को बचाने के लिए राज्य सरकार से सरयू राय ने की संशोधन की मांग

प्रशासन का संदेशपर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाएं

डीएसपी संदीप भगत ने इस मौके पर कहा कि बारिश के चलते प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बना हुआ है, इसलिए सभी लोग विशेष सतर्कता बरतें. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में एक-दूसरे की मदद करें और समाज में एकता की मिसाल पेश करें. डीएसपी ने कहा कि पर्वों की खुशी सभी की होती है, इसलिए हर समुदाय को एक-दूसरे के पर्वों में सहभागिता निभानी चाहिए. उन्होंने आमजन से भाईचारे और सहयोग की भावना के साथ मोहर्रम व रथ यात्रा मनाने की अपील की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version