• धरती से अचानक निकली आग ने बढ़ाई दहशत, प्रशासन ने इलाके को किया प्रतिबंधित

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बोकारो के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड के लटकोटा बस्ती में गुरुवार को एक बोरिंग से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. पानी की आशा लगाए ग्रामीण उस समय चौंक गए जब धरती से पानी की बजाय आग निकलने लगी. यह रहस्यमयी घटना लोगों को हैरान कर रही है और बस्ती में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची है और विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : अभाविप के 77वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रशासन सतर्क, इलाके को किया गया सील

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मौके पर अधिकारी पहुंचे और सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे इलाके को घेरकर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सावधानी बरती जा रही है. आग के कारण और स्रोत की जांच के लिए वैज्ञानिक और भूगर्भीय टीमों को लगाया गया है, जो इस रहस्य को सुलझाने का प्रयास कर रही हैं. फिलहाल लोगों को वहां जाने से मना किया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version