फतेह लाइव, रिपोर्टर


सामाजिक संस्था “युवा” (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) ने गर्ल्स फास्ट फंड के सहयोग से तेंतला में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया. इस टूर्नामेंट में लड़कियों की चार टीमों और लड़कों की चार टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. युवा की सदस्य अंजना देवगम ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को रोकना और जेंडर आधारित हिंसा को समाप्त करना है. उन्होंने समाज की रूढ़िवादी सोच को तोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया, जो यह मानती है कि फुटबॉल केवल लड़कों का खेल है. इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि लड़कियों को भी इस खेल में बराबरी का अवसर मिलना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : महलीबाँध में रामनवमी पूजा की तैयारी शुरू, भव्य आयोजन के लिए मंदिर कमेटी का गठन
लड़कियों ने फुटबॉल मैदान पर किया कमाल, एफसी तेंतला बनी विजेता
दूसरे चरण में, टूर्नामेंट का रोमांचक समापन हुआ जिसमें लड़कियों की टीम “एफसी तेंतला” ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि “नागा एफसी” उपविजेता रही. लड़कों की श्रेणी में “एमसी चारडीहा” और “तेंतला एफसी” ने जीत हासिल की. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में तेंतला पंचायत के वार्ड सदस्य सुलोचना सरदार, अवंति सरदार, ग्राम प्रधान नंदलाल सरदार, भीम बास्के, बृजेश सरदार, सुनील सरदार, हीरा गोप के साथ युवा के सदस्य चाँदमनी, रीला सरदार, किरण सरदार, अरूप मंडल, रतन पाल और किशोरियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.