फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्व भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध उद्धमी अमरप्रीत सिंह काले की मां बलवंत कौर खनूजा के निधन पर सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुखे ने कहा की बड़े भाई अमरप्रीत सिंह काले की माता जी के निधन की सूचना से मन बहुत दुखी हुआ. यह वाहेगुरु का भाणा है. संसार में जो आया है उसे जाना है. मुखे ने कहा की हम निजी कार्य से शहर से बाहर हैं. इसलिए दुख की बेला में वाहेगुरु के चरणों में अरदास करता हूं कि भगवान बिछड़ी रूह को अपने चरणों में निवास बख्शे और परिवार को इस घड़ी में दुख सहने की शक्ति दें.