फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे पोटका प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम खैरपाल में समाज कल्याण महिला सशक्तिकरण की ओर से तथा एमजीएम ब्लड बैंक का सहयोग से 22 सितंबर को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर समिति के सदस्यो ने पूर्व मुख्यमंत्री चौपाई सोरेन के आवास पहुंचकर निमंत्रण पत्र दिया।
समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 सितंबर रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हाथों किया जाएगा। समिति ने कहा कि हमारा ये समिति पहले भी डायन प्रथा कुप्रथा, बाल विवाह आदि पर जागरूकता अभियान चला रहा है। ये समिति वर्तमान हल्दीपोखर क्लस्टर के 5 पंचायतों में लोगों को इस सेवा भावना से जोड़कर काम कर रही है, जिसे विस्तार करते हुए पूरे प्रखण्ड के साथ आगे संपूर्ण राज्य में काम करेगी।
यह पहली बार हो रहा है की महिलाओं के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगे भी सभी पंचायत में बारी-बारी से रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। समिति ने सभी से अपील करते हुए कहा कार्यक्रम में सभी सादर आमंत्रित हैं। अपने स्तर से इस पूर्ण के जो बीड़ा हमने उठाया है। उसे सार्थक करें एवं हमे आगे ऐसा कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित करें। रक्तदान महादान के अवसर को प्राप्त कर महापूर्ण की भागीदारी बनें। मौके पर समिति के सदस्यो उपस्थित रहे।