फतेह लाइव, रिपोर्टर.


रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ की लगातार दूसरी ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने बधाई दी है. साथ ही साथ ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से उनकी जीत सुनिश्चित करने पर ईचागढ़ की जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है. पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने संजय सेठ के भारी मतों से लगातार दूसरी बार जीत सुनिश्चित होने पर जनता एवं कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक पल बताया है. संजय सेठ की भारी मतों से जीत पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह एवं हर्ष भी देखने को मिल रहा है. पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में संजय सेठ के कुशल नेतृत्व से सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास कार्य किए जाने पर ही यह जीत का परिणाम है जो आगे भी दिखेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब विकास की किरण लगातार जारी रखते हुए विकास की गंगा बहते रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा पोस्तो नगर में जलमीनार का मोटर जला, 200 घर प्रभावित