फतेह लाइव, रिपोर्टर

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगड़ा पंचायत के चिपुदाग और उत्तासारा पंचायत के डुमरीगढ़ा के बीच 2 करोड़ रुपए की लागत से पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. यह पुल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत निर्माण किया जा रहा है, जो इन दोनों पंचायतों को जोड़ने का कार्य करेगा. सोमवार को शिलान्यास कार्यक्रम में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो और झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रकाश महतो ने शिलापट्ट का अनावरण कर नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : पुलिस ने गौड़गौड़ा से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आपराधिक घटना को देने जा रहे थे अंजाम

स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि पुल के निर्माण से उनके आवागमन में सहूलियत होगी. साथ ही उन्होंने संवेदक को निर्देश दिया कि कार्य समय पर पूरा किया जाए. इस मौके पर मनोहर मूर्मू, उमेश महतो, फिरोज आलम, चंद्रिका यादव, सुरेंद्र प्रसाद सहित कई महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version