फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखण्ड के झाटीझारना पंचायत के ग्राम सिंद्रीआम में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4.600 कि.मी. लंबी सड़क के विशेष मरम्मति कार्य का शिलान्यास स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने किया. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क संपर्क स्थापित करना और परिवहन सुविधाओं को मजबूत करना है. इससे स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा और क्षेत्र मंह सामाजिक तथा आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी.
इस अवसर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखण्ड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, काजल डॉन, सुशील मार्डी, सोनाराम सोरेन, श्रवण अग्रवाल, मंटु महतो, दुर्गा मुर्मू, गोपाल कोइरी, आनन्द गोयल, जुझार सोरेन, बबलू हुसैन, कीनाराम, सुकुमार सिंह, राबिन नाथ सोरेन, सुभाष सिंह, श्यामल हेंब्रम, रामलाल हेंब्रम, जीवन मुर्मू उपस्थित थे. इस सड़क निर्माण कार्य से क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खुलेंगे और ग्रामीणों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी.