फतेह लाइव, रिपोर्टर.





































जमशेदपुर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा हरिजन बस्ती में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट व गाली-गलौज के आरोप से चार लोगों को अदालत ने साक्ष्य अभाव में बरी कर दिया। बरी किए गए अभियुक्त में राजू मुखी, गाजू मुखी, रविंद्र मुखी और मयूर मुखी हैं। मामले की सुनवाई प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि शंकर पांडेय की अदालत कर रही थी। मामले में दो की गवाही हुई। घटना 9 अगस्त 2022 की शाम की हैं। इस मामले में उर्मिला देवी के बयान पर सीतारामडेरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। बचाव पक्ष से अधिवक्ता आर सी कर एवं उमा रानी ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा था।