फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर सोनारी में हुई मारपीट की एक धटना से चार आरोपियों को कोर्ट ने गुरुवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया। बरी होने वाले आरोपियो में कृष्णा बालमुचू, सुदेश महतो, शेखर प्रसाद और हैप्पी सिंह नाम है। घटना 31 दिसम्बर 2018 की है। फैसला एडीजे – 4 आनंद मनी त्रिपाठी की अदालत से सुनाया गया। इनपर आरोप था कि सोनारी के गुदड़ी बाजार में चापड़ से हमला कर जफर अली को घायल कर दिया गया था। मामले में कोई गवाही के लिए नहीं आए जिसका लाभ आरोपियों को मिली। इस मामले में पैरवी अधिवक्ता केएम सिंह और वंश सबलोक कर रहे थे।