फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुवार देर रात सरायकेला थाना क्षेत्र के सरायकेला-राजनगर मार्ग पर नोरोडीह के पास बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों में टीमनियां गांव के भीम लोहार (34), नोरोडीह के आनंद मुखी (40), देहरूडीह के इंद्रजीत गोप (28) और राजनगर प्रखंड के बनकटी गांव के शशि सरदार (24) शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भीम लोहार, आनंद मुखी और इंद्रजीत गोप स्कूटी पर सवार होकर सरायकेला बाजार की ओर जा रहे थे। इस दौरान नोरोडीह के पास विपरीत दिशा से आ रहे शशि सरदार की बाइक से उनकी स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। शशि सरदार सरायकेला से अपने गांव बनकटी जा रहे थे। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उनका एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।