- 7 दिवसीय शिविर में हजारों लोगों को मिलेगा मोतियाबिंद ऑपरेशन का लाभ
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बुधवार को गिरिडीह शहर के मोहनपुर स्थित श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर में शंकर नेत्रालय बॉक्सा ट्रस्ट बोकारो और झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदीव्य कुमार के सहयोग से सात दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मंत्री सुदीव्य कुमार और अन्य मान्य अतिथियों ने दीप जलाकर शिविर का उद्घाटन किया. मंत्री ने बताया कि यह शिविर 7 दिनों तक चलेगा और इसमें प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी. इस शिविर का उद्देश्य लोगों को बड़े शहरों की तरह बेहतर इलाज और मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा प्रदान करना है. पहले दिन ही करीब डेढ़ सौ लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर क्षेत्र में जल पर टैक्स वसूली शुरू
मोतियाबिंद शिविर को सफल बनाने में झामुमो और समाजसेवियों का योगदान
इस शिविर को सफल बनाने में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, अभय कुमार सिंह, रॉकी सिंह, अजीत कुमार, पप्पू, प्रमिला मेहरा, शाहनवाज अंसारी, पप्पू रजक, गोपाल जी और कई समाजसेवी एवं कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. शिविर में आने वाले सभी लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे उन्हें मोतियाबिंद का इलाज आसानी से मिल सकेगा. यह शिविर उन लोगों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगा, जो मोतियाबिंद से ग्रसित हैं और उचित इलाज का खर्च नहीं उठा सकते.