• 175 लोगों का हुआ चेकअप, 10 को होगा फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रांची के बागबेड़ा कॉलोनी स्थित हलुमान मंदिर परिसर में “केयर नेत्रम गुड विजन” के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और वार्ड सदस्य सीमा पांडे ने किया, जिन्होंने अपनी आंखों का चेकअप कर इस शिविर की शुरुआत की. इस शिविर में 05 से 17 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए, जबकि 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को रियायती दरों पर चश्मा उपलब्ध कराया गया.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : बुंडू जंगल में बाघ के हमले से मवेशी की मौत

इस शिविर में कुल 175 लोगों का आंखों का चेकअप किया गया, जिसमें से करीब 20 लोगों को चश्मा और दवाइयां दी गई. इसके अलावा, 10 लोग मोतियाबिंद के मरीज पाए गए, जिनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. इस शिविर में डॉक्टर प्रताप मोदक, कृष्णा कुमार, मधु कुमारी, जीनत परवीन, पूजा कुमारी, रिजवान दानिश और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version