फतेह लाइव, रिपोर्टर.

लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा जमशेदपुर में रहा. गोपाल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में इन नेताओं में केजरीवाल से लेकर कल्पना सोरेन तक मोदी पर जमकर बरसे. केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी ने झारखंड सरकार और दिल्ली सरकार को तोड़ने के लिए ईडी के सहारे मुख्यमंत्री को जेल भेजा गया. पार्टी को अपने में मिलाने की कोशिश की, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हुए जबकि दोनों पार्टियां और मजबूत हुई. नरेंद्र मोदी ने गुंडागर्दी करते हुए बिना कोई कारण के हेमंत सोरेन को जेल में डाला. उन्होंने कहा कि उनकी गुंडागर्दी की ठीक नहीं, कल को वह चंपई सोरेन को भी जेल में डाल सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 400 पार का नारा नरेंद्र मोदी इसलिए दे रहे हैं ताकि शेड्यूल कास्ट, ओबीसी और आदिवासी का आरक्षण समाप्त कर सकें.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अभ्यर्थियों व इलेक्शन एजेंट के साथ की बैठक

वहीं मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन को जमीन के नाम पर जेल में डाल दिया गया. झारखंड खनिज संपदा से भरपूर है. हम लोग से यहां काम करवाया जाता है, लेकिन इसका लाभ यहां के आदिवासियों को नहीं मिलता है. भाजपा यहां ठेकेदारी प्रथा को बढ़ाया है और स्थाई नौकरी को खत्म किया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन आएगी तो स्थाई नौकरी देगी और निजीकरण को बंद करेगी. इधर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बड़े ही गर्म जोशी के साथ बताया कि हेमंत को इसलिए जेल में डाला गया ताकि वह चुनाव प्रचार नहीं कर सके. पार्टी को तोड़ा जा सके, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सकते हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version