काम के दिन बढ़ाए गए, 20 दिन काम देने का प्रस्ताव किया


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के मऊ भंडार स्थित इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स में मजदूरों के नियमित रोजगार की मांग को लेकर जारी गतिरोध आखिरकार समाप्त हो गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले 300 मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया और ताम्र सांद्र के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. इससे कंपनी को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था. इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने रविवार को श्रमिक संघ के नेताओं से बैठक की, जिसमें मजदूरों के काम के दिनों को बढ़ाने पर सहमति बनी.
बैठक के दौरान कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों की नियमित रोजगार की मांग को स्वीकार करते हुए 13 दिन की बजाय अब 20 दिन काम देने का प्रस्ताव रखा. हालांकि श्रमिक संघ ने 26 दिन का काम देने की मांग की थी, लेकिन कार्यपालक निदेशक श्याम शुंदर सेट्टी ने कंपनी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए भविष्य में इस मामले पर फिर से बैठक करने का आश्वासन दिया. इस समझौते के बाद मजदूर संघ ने 20 दिन पर सहमति जताई और मंत्री रामदास सोरेन और श्रमिक संघ के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद व्यक्त किया. इस बैठक में एजीएम सिविल अनिल कुमार गुप्ता, मोहम्मद जे. खान, अर्जुन लोहरा, श्रमिक संघ के कमल दास, महेश्वर महाली, प्रताप दास, शंभू जेना और मदन मुर्मू भी शामिल थे.