फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गौड़ सेवा संघ जिला समिति पूर्वी सिंहभूम का 34वाँ स्थापना दिवस 2 अक्टूबर को सनराईज पब्लिक स्कूल गालूडीह में मनाया गया। अतिथि की ओर से झंडोतोलन किया गया एवं सामाजिक परिचर्चा हुई। बापू को याद किया गया और अतिथियों ने बापू के जीवनी एवं स्वच्छता अभियान पर लोगों को जानकारी एवं इसे जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में केन्द्रीय महासचिव पितावास प्रधान, केन्द्रीय सचिव अभिमन्यु गोप और सह-सचिव काशीनाथ प्रधान ने सम्मेलन को सम्बोधित किये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार गोप, अलंग महाकुड, कड़ाकर गोप, प्रहलाद गोप, हरेन गौड़, सचीनात प्रधान, सुमंत प्रधान, शिवा महाकुड, अशिम महाकुड, बसन्त महाकुड, परमेश्वर महाकुड, सुब्रत महाकुड, नारायण दणडपात, दलगोबिनद महाकुड, गौतम विशई, दीपक गिरी एवं सभी प्रखंड के सभी पदाधिकारी जिला कार्य समिति सदस्य उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रहलाद गोप ने दिया.