- रक्तदान अभियान में विधायक रामदास सोरेन और अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कुड़मी संस्कृति विकास समिति गालूडीह का 5वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इस शिविर में क्षेत्र की जनता ने उत्साह के साथ भाग लिया और रक्तदान किया. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. इस शिविर में कुल 294 युनिट रक्त संग्रह किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में सफाई कर्मचारियों का हंगामा, डेविड के शव को परिवार को देने से किया इनकार
मंत्री ने कुड़मी संस्कृति विकास समिति को इस नेक कार्य के लिए धन्यावाद दिया और आशा जताई कि संस्था आगे भी इस तरह का नेक काम करती रहेगी. रक्तदान शिविर में प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, काजल डॉन, सुशील मार्डी, मंटू महतो, दुर्गा मुर्मू, अशोक महतो, जुझार सोरेन समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. इस पहल से क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता और रक्तदान की महत्वता पर जोर दिया गया.