फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के कोयलांचल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में प्रिंस खान आधुनिक और अत्याधुनिक हथियारों के साथ नजर आ रहा है.
इतना ही नहीं उसने वासेपुर के पुराने डॉन फहीम खान के परिवार को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है. उधर, धनबाद पुलिस उसके गैंग पर लगातार दबिश दे रही है. ऐसे में प्रिंस खान का हथियार की टेस्टिंग करना पुलिस को चुनौती देने जैसे साबित हो रहा है.



