प्रदेश के जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रहेंगे मुख्य अतिथि
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड उदय व क्रिएशंस के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 17 अक्टूबर को शाम 6 बजे से महिला समिति मऊभंडार दुर्गा मंडप प्रांगण में लगातार दसवें वर्ष दुर्गोत्सव सम्मान 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में पूरे घाटशिला विधानसभा की दुर्गा पूजा समितियां को सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक सह प्रदेश के जल संसाधन व उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित रहेंगे.
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड उदय के प्रबंध निदेशक रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में घाटशिला विधानसभा की सभी दुर्गा पूजा कमेटी के साथ-साथ कुछ उत्कृष्ट दुर्गा पूजा कमेटीयो को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा इस समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने पूरे विधानसभा के सभी दुर्गा पूजा कमेटीयो से इस मौके पर अपने प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित रहने का आग्रह किया है. बता दें कि पिछले 9 वर्षों से यह कार्यक्रम लगातार जारी है.