फतेह लाइव रिपोर्टर
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में उपवर्गीकरण तथा क्रीमीलेयर के माध्यम से परिवर्तन किए जाने के विरोध में संपूर्ण भारत बंद का घाटशिला में व्यापक असर रहा बैंड का असर हाईवे पर भी नजर आया हाईवे का सभी होटल बंद रहे और थोड़ी देर के लिए भारी वाहनों के पहिए भी थम गए मऊभंडार के अंबेडकर चौक में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ विभिन्न संगठनों ने शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला जो मऊभंडार होते हुए दहीगोड़ा के साथ-साथ मऊभंडार मेन रोड व राज्स्टेट तक का सफर तय किया.
यह भी पढ़े : Ghatshila : सर्वाइकल कैंसर के पॉजिटिव मरीज का लिया गया सैंपल कलेक्शन
यहां नारेबाजी के बीच विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता सर्कस मैदान पहुंचे और यहां साप्ताहिक हाट को बंद कराया इसके अलावा गोपालपुर रेलवे फाटक के सामने खुली शराब दुकान को भी इनके द्वारा बंद कराया गया इस मौके पर काफी संख्या में लोग मोटरसाइकिल जुलूस में मौजूद रहे घाटशिला रेलवे स्टेशन के सामने खुली दुकानों को भी इनके द्वारा बंद कराया गया.
इस दौरान मां भंडार पॉप प्रभारी गौतम कुमार और घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे पूरे दल बल के साथ मौजूद रहे झारखंड नवनिर्माण अभियान के संरक्षक मदन मोहन सोरेन ने बंद को अभूतपूर्व बताया।उन्होंने कहा कि घाटशिला वासियों का भरपूर सराहनीय सहयोग रहा।
इस बंदी को सफल करने में माझी पारगाना माहाल पूर्वी सिंहभूम, अंबेडकरवादी अनुसूचित जाति कल्याण समिति, झारखंडी भाषा भाषी मूल निवासी संघ, घाटशिला अनुमंडल जन अधिकार मंच, झारखंड नवनिर्माण अभियान आदि संगठन का मुख्य भूमिका रहा। बंदी लोकतांत्रिक और शांतिप्रिय तरीका से किया गया।कार्यकर्ता बाजार और एन एच बंद किया गया। बंदी को सफल बनाने में बहादुर सोरेन, संजय बेहरा,संजय रजक, मोहम्मद गुलाम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा