फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में मुसाबनी के मुख्य चौक के सामने स्थित रविंद्र संघ दुर्गापूजा पंडाल में शनिवार को एक उत्तेजित सांड घुस गया, जिसके कारण शाम 6 बजे से पंडाल में प्रवेश निषेध कर दिया गया. मामले की सूचना मिलने पर मुसाबनी के अंचल अधिकारी और मुसाबनी थाना प्रभारी पहुंचे.
इस संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की एक दिन पहले से ही एक मानसिक संतुलन खोया हुआ सांड क्षेत्र में घूम रहा है. उसके बाद शनिवार शाम को यह सांड पंडाल में घुस गया. इसके बाद इसने कई लोगों को खदेड़ा भी.
बाद में पूजा कमेटी ने पंडाल के प्रवेश द्वार को जाम कर दिया. शाम लगभग 7:30 बजे तक जमशेदपुर से आए विशेषज्ञ सांड को नियंत्रित करने का प्रयास करते रहे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया था.