उद्घाटन समारोह में पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे
फतेह लाइव रिपोर्टर,
जमशेदपुर से सटे घाटशिला में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सुरदा ताम्र खदान का पुनः परिचालन का शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने पूजा अर्चना के बाद माइंस के लिफ्ट का स्विच ऑन कर किया. इस मौके पर मुख्य रूप से झारखंड सरकार के जल संसाधन उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री रामदास सोरेन, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो खनन विभाग के संयुक्त सचिव विवेक बाजपेई एचसीएल के सीएमडी घनश्याम शर्मा भी शामिल थे. केंद्रीय खान मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने ताम्र अयस्क से लदे भारी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर मुसाबनी मिल के लिए रवाना किया.
सुरदा गांव के फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने कहा कि तांबे के मामले में देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इसे विभिन्न करों के रूप में 100 करोड़ रुपया से अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी. यहां उत्पादन प्रारंभ होने से भारी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. भविष्य में सुरदा खान की क्षमता को 0.4 मिलियन टन से बढ़कर 0.9 मिलियन टन प्रतिवर्ष किया जाएगा.
कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा 6 जनवरी 2022 को 20 वर्षों के लिए सुरदा खदान की लीज की अनुमति प्रदान की गई थी, परंतु कुछ तकनीकी खमियों के कारण उत्पादन प्रारंभ नहीं हो सका. कंपनी द्वारा उन सभी तकनीकी और वैधानिक कमियों को दूर कर लिया गया है. झारखंड सरकार के खनन एवं भूगर्भ विभाग द्वारा 6 सितंबर 2024 को 20 वर्ष की लीज विस्तार के लिए पत्र जारी किया गया. इसके साथ ही लीज डीड निष्पादित हो गया. लीज रजिस्टर्ड होने के साथ ही झारखंड की कैबिनेट ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के राखा एवं केंदाडीह खदान दोनों के लीज विस्तारीकरण का प्रस्ताव भी पारित कर दिया.
कंपनी इन खदानों को प्रारंभ करने की दिशा में आगे कदम बढ़ाएगी और एक साल की अवधि के भीतर इन खदानों से उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा. इसे आईसीसी के अयस्क उत्पादन क्षमता में तीन गुणा बढ़ोतरी होगी. राखा और केंदाडीह को चालू होने से लगभग दो हजार स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार की प्राप्ति होगी, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से लगभग दस हजार स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे. इस मौके पर एचसीएल कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक घनश्याम शर्मा, निदेशक खनन संजीव कुमार सिंह, खान मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक कुमार बाजपेई ने भी संबोधित किया. अंत में आईसीसी कंपनी के इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी जमशेदपुर सबा आलम अंसारी भाजपा नेता लखन मार्डी सांसद प्रतिनिधि दिनेश साहू भाजपा की संगठन मंत्री गीता मुर्मू डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन देवयानी मुर्मू हराधन सिंह जिला परिषद सदस्य सुभाष सिंह बुद्धेश्वर मुर्मू श्रवण कुमार झा सत्य तिवारी सत्यनारायण पुष्टि भाजपा जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू सहित स्थानीय ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.