फतेह लाइव, रिपोर्टर

एससी/एसटी कोटे में वर्गीकरण संबंधी काले फ़ैसले के ख़िलाफ एससी/एसटी संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद के समर्थन में झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव सनत कालटू चक्रवर्ती के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के द्वारा रैली निकाला गया तथा हाईवे जाम करके एंव जोरदार प्रदर्शन करके केंद्र सरकार के काले फैसले तथा संविधान के छेड़छाड़ के खिलाफ विरोध जताया गया.

यह भी पढ़े : Kharsawan : खेलो झारखंड के तहत कुचाई खरसावां में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इस अवसर पर श्री सनत कालटू चक्रवर्ती जी ने कहा की केंद्र की बी.जे.पी सरकार हमेशा संविधान के साथ छेड़छाड़ करना चाहती है, केंद्र सरकार हमेशा अपनी मनमानी एंव काले कानून को जनता के ऊपर थोंपना चाहती है.

इस मौके पर घाटशिला कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सत्यजीत सीट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी, ओबीसी मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सत्यजीत कुंडू, अरुपेन्द्र देव मन्ना, विजय सीट, वाहिद खान, राजा दत्ता, रवि दास, मो.इरफान, रितेश मुखी, अजय पूर्ति, सौरव सेन, मो.शाहनवाज, मो.इस्तिफाक, रोहित करुआ, रमेश हेम्ब्रम, साहेब सोरेन, सोलोमन मुर्मू, विश्वनाथ प्रताप सहित अन्य उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version