फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला और आसपास के क्षेत्र में पिछले एक महीने से रुक रुक कर हो रही बारिश ने जहां लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं घाटशिला के पर्यटन मानचित्र पर अग्रिम पंक्ति में खड़े बुरुडीह डैम को भी ओवरफ्लो की स्थिति में ला दिया है. डैम का पानी सर्वोच्च लेवल पर है. अब ऐसे में जलाशय संचालन का काम देखने वाली समिति के सदस्य काफी भयभीत हैं.

पानी समतल होने की स्थिति में नौका परिचालन भी होता है लेकिन पानी के उच्चतम स्तर के कारण नौका परिचालन भी बंद है, लेकिन पानी के ओवरफ्लो का फायदा ग्रामीण उठा रहे हैं. वह बांस के सहारे जाल लगाकर मछली पकड़ रहे हैं. यहां प्रतिदिन बड़ी तादाद में लोग मछलियां पकड़ रहे हैं और उन्हें बेच रहे हैं. आपदा में अवसर की तलाश ग्रामीणों ने कर ली है लेकिन बावजूद इसके ग्रामीण पानी का स्तर कम होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिससे माहौल सामान्य हो सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version