फतेह लाइव रिपोर्टर
घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गालूडीह क्षेत्र में स्थित स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज में स्वामी विवेकानंद का जन्म जयंती मनाई गई. इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद का आदमकद मूर्ति का अनावरण किया गया तथा पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कॉलेज प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने शिक्षा मंत्री का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिनके खुद के घर शीशे के हों, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेका करते – रवि शंकर तिवारी
इस मौके पर जमशेदपुर की प्रख्यात समाजसेवीका पूर्वी घोष भी उपस्थित रही. इसके अलावा स्वामी विवेकानंद B.Ed कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी महती भूमिका निभाई. कॉलेज के चेयरमैन सुब्रत विश्वास ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन प्रेरणादायक रहा है इसी कड़ी में उनके कॉलेज में स्वामी जी की मूर्ति स्थापित की गई है.