फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इन दिनों विभिन्न जिलों में उप चुनाव हो रहे हैं. बिहार पर जहां पूरे देश की नजर है. वैसे ही झारखंड भी अछूता नहीं है. यहां राज्य के पूर्व दिवंगत मंत्री स्व. रामदास सोरेन की सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं. फैसला चाहे जो भी हो, यह तो जनता तय करेगी, लेकिन सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया.
उन्होंने कहा कि एक आदेश में हमने बिजली बिल माफ कर दी. दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है. झारखंड में 50 लाख महिलाओं के खातों मे ढाई हजार दे रहा हूं. जो मैने कहा वह कर दिखाया. जनता की हक और अधिकार को उनके घर व दरवाजे तक पहुंचाने की ताकत सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा ही रखता है. कहा कुछ लोग सोमेश को मंत्री नहीं बनाने की बात उछाल रहे हैं. मंत्री बनाना मेरा अधिकार है. सोमेश घाटशिला के लिए कोरा कागज के समान है.
उस पर घाटशिला की जनता अपने वोट से जो लिखेगा वही लिखा जाएगा. सोमेश को आने वाले पीढ़ी के लिए तैयार किया जा रहा है, जो राज्य के साथ घाटशिला विधानसभा की दिशा तय करेगा. सोमेश आपकी सेवा में रामदास बाबू की तरह हीं 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहेगा. कहा मैंने कई विधायक को बनाया और कई को डूबते व मिटते भी देखा.
हम एक साथ रहें तो कोई डिगा नहीं सकता और सभी का हक घर तक पहुंचेगा. कहा हम कानून बनाने जा रहे हैं. पदाधिकारी गांव पंचायत में बैठकर आपका काम करेंगे. ब्लाक का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.
उप चुनाव हमारे दुर्भाग्य में है. कानून है हमको मानना पड़ेगा. विरोधी पैसे देकर कई प्रत्याशी खड़ा किये, ताकि लोग दिगभ्रमित हो जाए.


