फतेह लाइव रिपोर्टर घाटशिला
घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन शुक्रवार को झारखंड सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे. गुरुवार को घाटशिला के चेंगजोड़ा में एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक रामदास सोरेन ने एक प्रश्न के जवाब में इस बात की जानकारी दी. बता दें कि चंपई सोरेन के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद झारखंड सरकार में मंत्री का यह पद खाली हुआ था.
यह भी पढ़े : NEW DELHI : राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की बढ़ाई गई सुरक्षा
इसके बाद रामदास सोरेन के मंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन इस कयास पर मोहर गुरुवार को लग गई इस बात की खबर लगने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों से अपने लोकप्रिय विधायक का स्वागत किया विधायक ने स्वयं अपने मंत्री बनने की बात की पुष्टि की.