फतेह लाइव रिपोर्टर घाटशिला


भाजपा जिला मंत्री गीता मुर्मू ने सुरदा में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए कहा की सभी बूथ कमीटी को ससक्त करने की जरूरतहै इस पर रगहन चिंतन मंथन किया गया की बूथ एवं पार्टी को आनेवाले आसन्न चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा किया गया बैठक में बूथ अध्यक्ष अरुण कुमार ,प्रभारी बिनय भगत,प्रतिमा बेरा ,जोबा रानी महतो,मोरियम राय चौधरी उपस्थित रहे.