एक लाख पौधारोपण के संकल्पित अभियान में अब तक लगाए गए 35000 से ज्यादा पौधे


फतेह लाइव रिपोर्टर, घाटशिला
पर्यावरण संरक्षण के लिए 1 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखने वाले कोल्हान प्रमंडल के पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह का पौधारोपण अभियान जारी है बुधवार को इसी कड़ी में घाटशिला के एरवाइन एड्वेंटिस्ट स्कूल व सोना देवी विश्वविद्यालय में पौधारोपण किया गया और विद्यार्थियों के बीच पौधे बांटे गए इस मौके पर घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो धालभूमगढ़ के पूर्व जिला परिषद सदस्य दांदु राम बेसरा मेराकी ट्रस्ट संस्था की ओर से रीता पात्रो रीता सरकार उपस्थित रहे एरवाइन एड्वेंटिस्ट स्कूल घाटशिला में पूर्व आयुक्त का स्वागत स्कूल के अध्यक्ष एस जे हेंब्रम व प्राचार्य जॉर्ज हेंब्रम ने किया इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि हमें केवल पौधों को लगाना नहीं है.
उसे सींचना है और उसे सुरक्षित भी रखना है इसलिए विद्यार्थियों से आग्रह है कि वह पौधों को ले जाकर रोपित करे और उसे बचाए उन्होंने बताया कि अपने 1 लाख पौधारोपण के संकल्प अभियान में वे अभी तक 35 हजार से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं जल्द ही वह अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगे स्कूल में पांच पौधों का रोपण किया गया और 100 से ज्यादा पौधे वितरित किए गए इस मौके पर घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो ने कहा कि आज बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हम सभी पौधारोपण के लिए इस विद्यालय में आए हैं.
उन्होंने पूर्व आयुक्त के प्रति अपना आभार भी जताया और कहा कि हमें कम से कम 10 पौधे लगाने चाहिए इस मौके पर मेराकी ट्रस्ट संस्था की ओर से रीता पत्रों ने कहा कि इस अभियान के लिए पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह बहुत ही धन्यवाद के पात्र हैं उनकी संस्था इस अभियान में उनके साथ शुरू से जुड़ी हुई है इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुरेश कुमार के साथ-साथ पत्रकार विनोद केसरी व रवि प्रकाश सिंह भी उपस्थित थे वही सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला में कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने पूर्व आयुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी का स्वागत किया यहां विश्वविद्यालय परिसर में दो पौधे लगाए गए और 100 से ज्यादा पौधों का वितरण किया गया इस मौके पर विद्यालय के कुलपति जे पी मिश्रा कुलसचिव गुलाब सिंह आजाद शिक्षक कृष्णेन्दु प्रधान पूजा तिवारी अर्चना सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे इस दौरान अतिथियों ने सोना देवी विश्वविद्यालय का मुआयना भी किया